22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, निशानदेही पर सप्लायर किशोर को भी दबोचा

रघुवंशनगर थाना पुलिस ने देसी कट्टा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

बीकोठी. रघुवंशनगर थाना पुलिस ने देसी कट्टा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए रघुवंशनगर थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, रविवार की संध्या रघुवंशनगर थाना के एएसआइ प्रमोद राम पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती पर निकले थे. इसी क्रम में रात्रि साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार लेकर ओरलाहा चौक पर आया है. इसके बाद पुलिस टीम ने ओरलाहा के निकट ओरलाहा की तरफ से आ रहे वाहनों की जांच शुरू की. जांच के क्रम में ही ओरलाहा चौक की ओर से आ रहा एक व्यक्ति द्वारा पुलिस जांच को देखकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस बल ने भाग रहे व्यक्ति को दबोचा. उसकी पहचान चंदन कुमार पता ओरलाहा वार्ड संख्या एक थाना रघुवंशनगर जिला पूर्णिया के रूप में हुई. युवक की तलाशी के क्रम में उसके दाएं कमर से एक देसी कट्टा एवं जेब से मोबाइल बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक से हथियार के संदर्भ में पूछे जाने पर उसने गांव के ही एक नाबालिग का नाम लेते हुए बताया कि उसी ने कट्टा दिया था. उसी को कट्टा देने के लिए आये थे. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर पुलिस ने नाबालिग को भी निरुद्ध कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel