केनगर. अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी को चम्पानगर थाना ने गिरफ्तार कर लिया. दूसरी ओर चम्पानगर थाना पुलिस ने घर से बहला फुसला कर अपहरण किए गए एक नाबालिग लड़की को भी घटना के 15 दिनों के अंदर ही बरामद कर न्यायालय में बयान करा पीड़ित परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि कांड संख्या 71/2025 के तहत गिरफ्तार नामजद अभियुक्त थानाक्षेत्र के ही गोकुलपुर पंचायत के हाट धनहरा गांव निवासी 24 वर्षीय करण कुमार है जिसे अररिया जिले के रानीगंज थाना अंतर्गत परियारी गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि कांड संख्या 159/2025 के तहत पूर्णिया जंक्शन से अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि अपहृत नाबालिग लड़की ने न्यायालय में ब्यान में बताया कि रामानंद मेहता मुझे दिल्ली के सिकंदराबाद घुमाने ले गया था. जो मुझे सिकंदराबाद से ट्रेन में बैठा कर सहरसा के रास्ते होकर पूर्णिया जंक्शन तक भेजा. मुझे किसी से कोई शिकवा शिकायत नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

