31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में पूर्णिया में ही होगी मखाना बोर्ड की स्थापना : सांसद

पप्पू यादव ने कहा

पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि मेरे जीते जी मखाना बोर्ड पूर्णिया से कहीं और नहीं जायेगा. उन्होंने चेतावनी भरे लहज में कहा कि वे किसी भी हाल में यहां से बाहर मखाना बोर्ड को जाने नहीं देंगे. जदयू के एक नेता का नाम लेते हुए कहा कि सीमांचल और कोशी के अधिकार को कैसे छीन लेंगे. इनके सौ प्रयासों के बाद मखाना बोर्ड को यहां से जाने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि यहां मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए सबसे पहले उनके द्वारा ही प्रयास किया गया था. इसके लिए उनके द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. मेरे सांसद बनने के बाद शुरू हुआ हवाई सेवा व रेलवे का विकास सांसद पप्पू यादव ने दावे के साथ कहा कि उनके सांसद बनने के बाद पूर्णिया में हवाई सेवा ओर रेलवे का विकास शुरू हुआ है. इसके लिए संबंधित मंत्री के अलावा प्रधानमंत्री को पत्र लिखे गये. विकास के मुद्दे पर संसद सत्र के दौरान उनके द्वारा रोजाना आवाज उठायी जाती रही. आज पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज ओर अररिया जिले में उनके ही प्रयास से सीएनजी पंप सेवा शुरू हो गयी है. इस संबंध में उन्होंने पेट्रोलियम मंत्री को लिखे गये पत्र और मंत्री द्वारा दिये गये जवाब की छायाप्रति भी दिखाये. उन्होंने कहा कि उनके सांसद काल में रेलवे का तीव्र गति से विकास हो रहा है.

हाइकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए प्रयास जारी

सांसद ने कहा कि पूर्णिया में हाइकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए उनका प्रयास जारी है. उन्होंने यहां हाईकोर्ट के बेंच के लिए सदन में बार बार आवाज उठायी जाती रही है. उन्होंने कहा कि अब अमृत भारत कोलकाता से सहरसा पूर्णिया होकर जायेगी. जल्द ही पूर्णिया से वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमत्री नीतीश कुमार विकास के मुद्दे पर संवेदनशील हैं. विकास के मुद्दे पर वे हमेशा मुख्यमंत्री के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि उनकी अनुपस्थिति में विगत 20 वर्ष से यहां एयरपोर्ट की स्थापना क्यों नहीं हो सका. उनके आने के बाद यह मसला कैसे सोल्व हो गया. पहले जमीन का मसला था, वह भी उनके रहते सोल्व हुआ.

सीमेंट फैक्ट्री का निर्माण जल्द होगा शुरू

अब यह अल्ट्राटेक सीमेंट की बड़ी फैक्ट्री का निर्माण का काम जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया को देश का नंबर जिला बनाना है. उनके प्रयास से जल्द ही शहर का बस स्टैँड हाइटेक होगा. उन्होंने यहां के तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्णिया को विकास की जिम्मेवारी उन पर छोड़ दें, अपराध के नियंत्रण पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि उनके सांसद बनने के बाद लोकसभा में हर दिन पूर्णिया गुंजता है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अपरोज आलम, प्रवक्ता राजेश यादव, इसराइल आजाद, सुड्डू यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें