प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन पूर्णिया. खेल भावना, अनुशासन और उमंग से सराबोर प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025–26 का समापन हो गया.चार दिनों तक चलें इस आयोजन में प्रमंडल के जिलों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और कई नई प्रतिभाएं उभरकर सामने आयीं. प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी ने मतदान की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे खिलाड़ी अनुशासन और लगन से खेलते हैं, वैसे ही मतदान के मैदान में आपका वोट आपके भविष्य को मजबूत बनाता है.18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी युवाओं, विशेष कर पहली बार मतदाता छात्र-छात्राओं से अपील की गयी कि वे मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र को सशक्त बनायें.लगभग 350 छात्र-खिलाड़ियों ने भाग लिया. कबड्डी, फुटबॉल, वूशु, क्रिकेट, एथलेक्टिक्स, कुश्ती और शतरंज जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. समापन के अवसर पर समापन समारोह में विजेताओं को वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर झा द्वारा पुरस्कृत किया गया और सभी खिलाड़ियों को भविष्य में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता केवल खिलाड़ियों की ही सफलता का उत्सव नहीं, बल्कि यह सभी की सामूहिक मेहनत, संगठन और समर्पण का परिणाम होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

