प्रतिनिधि, कसबा. जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है. खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढ़ता है. खेल भी शिक्षा का एक अंग है. उक्त बातें युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने सोमवार को नगर परिषद कसबा के मदारघाट स्थित गोशाला मैदान में आयोजित जिला स्तरीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में कही. इससे पूर्व गोशाला स्पोर्टिंग क्लब के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव, नगर परिषद कसबा के मुख्य पार्षद कुमारी छाया उर्फ कोमल, समाजसेवी मिट्ठू यादव व राजा गांगुली ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस मौके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए. वही मुख्य पार्षद कुमारी छाया उर्फ कोमल ने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है. उद्घाटन मैच मधेपुरा व कसबा के बीच खेला गया जिसमें मधेपुरा की टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

