7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैष्णवी धाम में 67 वर्षों से सज रहा मां दुर्गा का दरबार

जलालगढ़

निकेश राय, जलालगढ़. मुख्यालय क्षेत्र स्थित स्टेशन चौक के मां वैष्णवीधाम दुर्गा मंदिर में 67 वर्षों से पूजा हो रही है. यहा पहली बार पूजा 1958 में रेलवे स्टेशन अधीक्षक आनंद बाबू घोष ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर की थी. तत्कालीन स्टेशन अधीक्षक पश्चिम बंगाल के निवासी थे और जब वे यहा रहकर ड्यूटी करने लगे तो उन्होंने स्थानीय कुछ लोगों के साथ दुर्गा पूजा करने का प्रस्ताव रखा. तब से यहां प्रतिवर्ष सार्वजनिक रूप से पूजा होने लगी. शुरुआत से पूजा जलालगढ़ के मुखिया के नेतृत्व में हुई. वर्ष 2000 में तत्कालीन मुखिया संतोष कुमार राय के काल में जलालगढ़ दुर्गा मंदिर के गर्भगृह के निर्माण का कार्य हुआ. वर्ष 2002 के बाद पूजा कमेटी में बदलाव हुआ और पूजा तथा मेला स्थानीय निवासी द्वारा होने लगा. पिछले डेढ़ दशक में मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. आज यहां सैकड़ों श्रद्धालु सुबह-शाम पूजा अर्चना के लिए प्रतिदिन पहुंचते हैं. जलालगढ़ स्थित इस मंदिर के बारे में बताया गया कि यहां कोई जीव की बलि प्रथा आरंभ से ही नहीं होती है. यहां आरंभ से ही वैष्णव माता के प्रतिरूप में प्रत्येक वर्ष पूजा वैदिक मंत्रों के साथ की जाती है. सप्तमी को मां भगवती की प्रतिमा स्थापित की जाती है. सप्तमी को प्रतिमा स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा स्थापित कर ढाक की तान के साथ पूजा-अर्चना होती है. अष्टमी और नवमी के दिन सैकड़ों महिला श्रद्धालु माता को खोयंचा चढ़ाती हैं. मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष कमेटी द्वारा भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. मेले की व्यवस्था के लिए स्थानीय कमेटी के साथ जलालगढ़ थाना एवं रेलवे पुलिस प्रशासन एक साथ मिलकर सहयोग करते हैं. पूजा कमेटी के संयोजक प्रदीप राय ने बताया कि इस वर्ष माता के षष्ठी पूजन की शाम में महाआरती और सप्तमी को निशा पूजा व खप्पर पूजन, महाष्टमी को रात्रि संधि पूजा व ज्योत पूजन व प्रसाद वितरण तथा महानवमी की संध्या में डांडिया का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष कमेटी में मेला संरक्षक प्रदीप राय, सचिव कर्ण सिंह, कोषाध्यक्ष संजय पोद्दार, आदि सदस्यों व ग्रामीणों के सहयोग से पूजा को सफल बनाने में जुटे हैं. जलालगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार साह के मार्गदर्शन से पूजन कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है. वहीं पिछले 6 वर्षों से पंडित तिवारी बाबा के मार्गदर्शन में पूजा अर्चना की जा रही है. फोटो. 6 पूर्णिया 34- जलालगढ़ स्थित माँ वैष्णवी धाम दुर्गा मंदिर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel