रूपौली. मतैली खेमचंद पंचायत के मतैली गांव में बूथ अध्यक्ष दिनेश राम और आजाद राय के नेतृत्व में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 129 वें संस्करण ””मन की बात”” भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनीं. कार्यक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रुपौली भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल भी मौजूद थे. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि साल के आखिरी ”मन की बात” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2025 में भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा, खेल, साइंस लैब्स और वैश्विक मंचों पर अपनी मजबूत पहचान बनाई. उन्होंने उम्मीद जताई कि देश 2026 में नये संकल्पों के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग, क्विज कॉम्पिटिशन, स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2025 और फिट इंडिया मूवमेंट जैसी युवा केंद्रित पहलों का भी उल्लेख किया. मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सभी कार्यकर्ता अपने बूथों पर पूरी निष्ठा और परिश्रम से कार्य करते रहें. हम आगामी पंचायत चुनाव भी भारी मतों से जीतकर पंच, सरपंच, वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति और जिला परिषद के सदस्य बनाएंगे. इस अवसर पर किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू राय, महामंत्री रंजीत पासवान, बीएलए-2 संजय चौधरी, रवि रोशन कुमार, मनोज कुमार मंडल, शिवनंदन भगत, रामविलास पोद्दार, राधा देवी, शकुंतला देवी, चांदनी देवी, राहुल कुमार सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

