21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी मार्ग से शराब तस्करी का भंडाफोड़

बैसा (पूर्णिया)

बैसा (पूर्णिया). नदी के रास्ते बंगाल से शराब की खेप में बिहार में खपाने का भंडाफोड़ अनगढ़ थाना पुलिस ने किया है. अनगढ़ थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में छापेमारी में 164 लीटर 805 मिली विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जबकि दो मोटरसाइकिल को भी जप्त की गयी. वहीं इस मामले में शामिल 8 व्यक्ति मौके से फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी हेतु अनगढ़ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार व्यक्ति में रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रौटा पुरानी हाट निवासी तौहीद आलम शामिल है. जबकि फरार व्यक्तियों में रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर गांव निवासी मो नियाज, रौटा धर्मकांटा गांव निवासी आनंद चौहान, मदहेल गांव निवासी मो प्रवेज आलम, मंगलपुर गांव निवासी छोटू यादव, अभयपुर गांव निवासी गुड्डू उर्फ तंजील आलम एवं तारिक अनवर व पंदरपुर गांव निवासी मो जसीम एवं मो फिरदौस आलम शामिल हैं. पुलिस के अनुसार – अनगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति के द्वारा पश्चिम बंगाल से नदी के रास्ते विदेशी शराब की बड़ी खेप मंगवाकर मोटरसाइकिल से ग्राम चौपड़ गांव के रास्ते आ रही है. इसी सूचना के आधार पर रात्रि लगभग 12 बजे चौपड़ हाईस्कूल की ओर से करीब 100 मीटर पहले वाहन जांच प्रारंभ की. इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल पर बोरा आदि लादकर धंधेबाज आते दिखायी पड़े. दो मोटरसाइकिल पर दो – दो व्यक्ति एवं पीछे वाली मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति आते दिखाई दिए . उन्हें टॉर्च की रोशनी के माध्यम से रूकने का इशारा किया तो आगेवाली सफेद अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों में से पीछे बैठा एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. जबकि मोटरसाइकिल चालक को बाइक सहित पकड़ लिया गया. इसी क्रम में पीछे चल रहे दोनों मोटरसाइकिल में से एक मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति मोटरसाइकिल पीछे से घुमाकर भाग गया. दुसरा मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल स्टार्ट अवस्था में छोड़ कर भाग गये. इसके बाद पकड़े गए व्यक्ति से पूछने पर पता चला कि इस मामले में 9 व्यक्ति शामिल हैं. इसी आधार पर सभी 9 व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. जबकि इस मामले से जुड़े 8 फरार व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel