भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बड़हरी पंचायत के कुशहा मिलिक वार्ड 11 में सोमवार को शराब माफिया घंटा मंडल उर्फ सहेंद्र मंडल ने अपने नाबालिग पुत्र के साथ गांव के ही एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए उसके सर पर वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक कुशहा निवासी छेदी मंडल का पुत्र दयानंद मंडल है. घायल दयानंद ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर बैंक से 25 हजार रुपये निकालकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान शराब तस्कर घंटा मंडल अपने नाबालिग पुत्र के साथ उसकी बाइक रोककर उसपर जानलेवा हमला कर दिया. उसने बताया कि घंटा मंडल ने उसके सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके पास से 25 हजार रुपये नगद व उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद घायल युवक के परिजनों के द्वारा घायल दयानंद को इलाज के लिए सीएचसी भवानीपुर लाया गया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्नेहा ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मामले को लेकर घायल दयानंद मंडल के द्वारा भवानीपुर थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच की जा रही है. गौरतलब है कि शराब तस्कर घंटा मंडल के विरुद्ध भवानीपुर थाना में कई मामले पूर्व से दर्ज हैं और उसपर सीसीए की कार्रवाई भी की जा चुकी है. शराब तस्कर घंटा मंडल कई बार जेल भी जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

