13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम लोगों को सिखायी गयी आपात स्थिति में जीवन बचाने की तकनीक

जीएमसीएच के ओपीडी में चलाया गया विशेष सीपीआर जागरूकता अभियान

जीएमसीएच के ओपीडी में चलाया गया विशेष सीपीआर जागरूकता अभियान पूर्णिया. पूर्णिया के जीएमसीएच परिसर स्थित ओपीडी में विशेष सीपीआर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य आम लोगों को आपात स्थिति में जीवन बचाने की तकनीक सिखाना है. इसमें न केवल अस्पताल के कर्मी शामिल हैं, बल्कि ओपीडी में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों (आम लोगों) को भी सीपीआर देने का तरीका सिखाया जा रहा है. जीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि यह पहल राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत की जा रही है, ताकि आम जनों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएं और प्रशिक्षण मिल सके. अधीक्षक डॉ. कुमार ने सीपीआर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह समय पर दी जाने वाली सहायता की अहमियत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मरीजों को अस्पताल पहुंचने में अक्सर समय लग जाता है लेकिन अगर किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने या सांस रुकने जैसी आपात स्थिति में सही समय पर सीपीआर दी जाए, तो अस्पताल पहुंचने से पहले ही कई बहुमूल्य जानें बचाई जा सकती हैं. जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से, पूर्णिया जीएमसीएच का लक्ष्य है कि आम नागरिक भी प्राथमिक उपचार की इस सबसे महत्वपूर्ण तकनीक को सीखकर गोल्डन आवर में किसी की जान बचाने में सक्षम बनें, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का विकेन्द्रीकरण हो सके. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक भवन में स्किल लैब उपलब्ध होने के बाद शिक्षण संस्थाओं, सरकार के विभिन्न के कर्मचारी और आमजनों को जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम समय समय पर दिया जा सकेगा. इस दौरान उपाधीक्षक डॉ भरत कुमार, डॉ दीनबंधु प्रसाद, निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ अजीज अहमद, अधीक्षक कार्यालय के कर्मी, छात्र एवं आमलोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel