अपनी ऐतिहासिक जीत के लिए जनता का करेंगी आभार प्रकट
पूर्णिया. मंत्रिमंडल के शामिल होने के बाद बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह पहली बार 26 नवम्बर को वंदे भारत एक्सप्रेस से कटिहार जंक्शन उतरेंगी. उक्त बातें की जानकारी जनतादल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी. उन्होंने बताया कि कटिहार जंक्शन पर आने के पश्चात वह सीधे पूर्णिया के लिए रवाना हो जायेंगी. पूर्णिया पहुंचने पर सर्वप्रथम भोला पासवान शास्त्री चौक स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी. इसके बाद पूर्णिया परिसदन में एनडीए कार्यकर्ता साथियों एवं शुभचिंतको से मुलाकात कर उनका अभिवादन करेंगी. उन्होंने बताया कि मंत्री लेशी सिंह 27 नवम्बर को सुबह पूर्णिया से 11 बजकर 30 मिनट पर अपने निज ग्राम सरसी के लिए प्रस्थान करेंगी. वहां पहुंचकर सर्वप्रथम पूर्व समता पार्टी जिलाध्यक्ष स्व. मधुसुदन सिंह उर्फ़ बूटन सिंह के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगी साथ ही निज आवास पर कुलदेवता कि आराधना कर बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर ग्रामीणों शुभचिंतको से मिलकर अभिवादन करेंगी. श्री बब्बू ने बताया कि 28 नवम्बर को सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम से साथियों- समर्थकों के साथ धमदाहा क्रीडा मैदान के लिए भाया काझा मीरगंज होते प्रस्थान करेंगी. मार्ग में वे आमजन समर्थकों एवं शुभचिंतको से मिलते हुए अपनी ऐतिहासिक जीत के लिए आभार प्रकट करेंगी. दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वे धमदाहा शहीद मैदान पहुंचकर शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगी और आयोजित धन्यवाद समारोह में सम्मिलित होंगी. उन्होंने कहा कि मंत्री लेशी सिंह का मानना है कि वे खुद अभिनन्दन में विश्वास नहीं रखती. उनका स्पष्ट मानना है कि यह यात्रा किसी व्यक्ति के अभिनन्दन हेतु नही, बल्कि जनता एवं एनडीए कार्यकर्ता साथियों को इस चुनाव रूपी महाभारत में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट करने की यात्रा है. प्रदेश महासचिव आशीष कुमार बब्बू ने धमदाहा की जनता व एनडीए के कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे धन्यवाद समारोह में शामिल होकर गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

