केनगर. बीती देर रात केनगर थानाक्षेत्र के धमदाहा पूर्णिया स्टेट हाईवे 65 स्थित नूरी चौक पर सडक पर पैदल चलकर सड़क पार कर रहे एक मजदूर की मौत बस की चपेट में आने से हो गयी. घटना बाद मौजूद लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी. वही मौके पर केनगर थाना पुलिस ने पहुंच कर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. साथ ही पुलिस बीआर 11 पीसी 9972 रजिस्ट्रेशन पैसेंजर बस को जप्त कर थाना ले गयी. मृतक की पहचान केनगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित चक परोरा गांव निवासी मो. शफीक का 32 वर्षीय पुत्र मो. लालो के रूप में हुई है. मृतक परिजनों ने बताया कि मो. लालो मरंगा बियडा स्थित मो. फारुख के रंग पेंट गैराज में मजदूर के रूप में काम कर वापस अपने घर की ओर टोटो पर सवार होकर लौट रहा था. रास्ते में नूरी चौक स्थित पूर्णिया धमदाहा स्टेट हाईवे पर टोटो से उतरने के बाद पैदल चल कर सड़क पार कर रहा था . विपरीत दिशा से आ रही बस ने ठोकर मार मौत के घाट उतार दिया. मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं. घटना से मृतक परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है . साथ ही गांव में शोक की लहर भी छायी हुई है. केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि मृतक परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सौंप दिया गया है. साथ ही जप्त बस के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

