पूर्णिया. प्रमंडलीय विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर बुधवार को प्रमंडलीय सभागार में समीक्षा बैठक पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि बांग्लादेश एवं पश्चिम बंगाल सीमा पर पूरी निगरानी रखें. आयुक्त ने सभी सीमावर्ती अंचल अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष से संयुक्त प्रतिवेदन प्राप्त करने का भी निर्देश दिया. इस बैठक में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, अररिया, कटिहार एवं किशनगंज तथा वरीय अधिकारियों ने भाग लिया. समीक्षा के क्रम में आयुक्त राजेश कुमार ने विधि व्यवस्था एवं अपराध के दृष्टिगत मिशन मोड में कार्रवाई और नियमित अनुश्रवण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. सभी थानों द्वारा प्रतिदिन प्रभावशाली ढंग से गश्ती कराने पर जोर दिया. आयुक्त ने कहा कि गृह विभाग से प्राप्त पत्रों का निष्पादन निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें. भू-माफिया व शराब माफिया पर होगी सीसीए की कार्रवाई आयुक्त राजेश कुमार ने पूर्णिया प्रमंडल के जिलों में दुर्दात अपराधियों भू माफिया व शराब माफिया को चिह्नित कर उनके विरुद्ध प्रभावी रूप से क्राइम कंट्रोल एक्ट और बीएनएसएस के तहत ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया. महिला उत्पीड़न बच्चों की तस्करी एवं मानव व्यापार जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त व्यक्तियों तथा संगठित गिरोहों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सीसीए के अंतर्गत त्वरित कठोर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है.आयुक्त ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत दर्ज मामलों में ससमय अनुसंधान एवं पीड़ित पक्ष को मुआवजा भुगतान समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साइबर क्राइम मामलों को प्राथमिकता से निष्पादित करने पर बल आयुक्त राजेश कुमार ने जिला अंतर्गत शस्त्र प्रतिष्ठा एवं दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने तथा सरकारी भूमि के अतिक्रमण,बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त प्रतिवादों का समय पर निष्पादन करने तथा भूमिहीन थानों एवं अन्य पुलिस प्रतिष्ठा तथा भूमिहीन अग्निशामक के भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया . समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने साइबर क्राइम के तहत दर्ज प्राथमिकी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी कांडों का उद्भेदन करने तथा अपराधियों पर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया .नीलाम पत्र वादों के प्रगति की समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने जोर दिया कि बीडब्लू/ डीडब्लू निष्पादन के लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देकर अनुपालन ससमय सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

