केनगर. केनगर प्रखंड की परोरा पंचायत के चातर गांव के आदिवासियों ने ग्राम पूजा के अवसर पर उच्च विद्यालय परोरा के क्रीड़ा मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से केनगर बीडीओ आशीष कुमार, सीओ दिवाकर कुमार तथा विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा के संस्थापक सदस्य राजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में मंच का संचालन कन्या मवि की शारीरिक शिक्षिका सुचित्रा कुमारी ने किया. बीडीओ ने कहा कि आयोजन समिति की ईमानदारी, निष्ठा और जज्बा सभी लोगों को एक मंच पर लाने में सराहनीय है. इस तरह का आयोजन ग्रामीण स्तर पर छिपी हुई प्रतिभा को सामने लाता है और खिलाड़ी अपने खेल के बल पर देश और गांव का नाम रोशन करते हैं. वहीं सीओ ने कहा कि बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी सरकारी नौकरियों में अवसर पाते हैं, जिससे उनका और परिवार का जीवन स्तर सुधरता है. साथ ही टूर्नामेंट के विजेता, उपविजेता और सभी टीमों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी. उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच कटिहार और पूर्णिया के बीच खेला गया जिसमें विजेता कटिहार की टीम एवं उप विजेता पूर्णिया की टीम रही. मंचासीन निर्णायक मंडली ने विजेता और उप विजेता टीम को शिल्ड कप और उपहार सौंप कर हौसला अफजाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

