19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भवानीपुर के बेटे भुवन को चुनाव कार्य के लिए कटिहार एसपी ने किया सम्मानित

भवानीपुर

भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर वार्ड संख्या 6 निवासी रामचंद्र भगत व शिरोमणि देवी के सुपुत्र कटिहार जिले के सुधानी थानाध्यक्ष कुमार भुवन को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया है. कटिहार के पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने में उनकी सराहनीय भूमिका को देखते हुए प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया. व इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान बेहतर पर्यवेक्षण व कुशल नेतृत्व के लिए कटिहार के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार उन्हें प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित कर चुके हैं. अपने सेवाकाल में कई बार उल्लेखनीय कार्यों के लिए वे सम्मान पाते रहे हैं. परिवार के सदस्यों ने बताया कि कुमार भुवन हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और बिना किसी भेदभाव के लोगों की मदद करना उनकी आदत रही है. बंगाल में स्टेशन मास्ट छोटे भाई कुमार गौरवऔर बहन भावना भगत उर्फ पिंकी ने बताया कि भैया ने हमेशा परिवार और समाज को सही दिशा दिखाई है. डॉक्टर बीडी यादव ने उन्हें मृदुभाषी, सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि उनके सम्मान से पूरा इलाका गौरवान्वित है. सम्मान मिलने पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर वीर नारायण यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी विमल, मुख्य पार्षद सावन कुमार, चंदेश्वरी प्रसाद सुमन, अशोक भगत, महेश्वरी चौधरी, दीप नारायण चौधरी आदि ने खुशी प्रकट की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel