23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kasba assembly elections news 2025 : तेजस्वी के दूध के दांत अभी नहीं निकले, उम्र और जुबान दोनों का कच्चा है : ओवैसी

kasba assembly elections news ओवैसी ने कहा कि मैं हैदराबाद से आता हूं, तो ताना मारते हैं. मैं तो 11 साल से सीमांचल आ रहा हूं और आता रहूंगा.

kasba assembly elections news 2025 : कसबा (पूर्णिया). कसबा विधानसभा के अपने प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में मंगलवार को गढ़बनैली हाईस्कूल के मैदान में आयोजित जनसभा में एआइएमआइएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी जानता नहीं सियासत क्या है. उसके दूध के दांत अभी नहीं निकले हैं. यह उम्र का भी कच्चा है और जबान का भी कच्चा है. भागलपुर दंगा का जिक्र करते हुए ओवैसी ने तेजस्वी के साथ-साथ लालू को भी घेरा. कहा कि दंगा करनेवालों को लालू परिवार ने इनाम दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी, आरआरएस और तेजस्वी मुझे चरमपंथी कहते हैं. मुझे चरमपंथी कहनेवालों को 11 तारीख को अपने वोट से जवाब दें. ओवैसी ने कहा कि मैं हैदराबाद से आता हूं, तो ताना मारते हैं. मैं तो 11 साल से सीमांचल आ रहा हूं और आता रहूंगा. उन्होंने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी, जमीन कटाव हमारी मुकद्दर बन गयी. पुल नहीं है. हमें कश्ती में जान को खतरे में डाल कर जाना पड़ता है. हमारी बेटियों के लिए अस्पताल नहीं है. उन्होंने कहा 2019 में यूएपीए का कानून बना था. इसे लेकर पूरे बच्चे बिहार के हों या दिल्ली के हों पांच-पांच साल से जेल में हैं. इसलिए आप अपना वोट नुकसान नहीं होने दीजियं. अपनी सियासी लीडरशिप बनायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel