13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में कन्या विवाह मंडप योजना को मूर्त रूप देने की कवायद शुरू

पूर्णिया जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को मूर्त रूप देने की कवायद शुरू हो गयी है. शुक्रवार को जिला परिषद् सभागार में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला की चिह्नित सभी 26 ग्राम पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बैठक आयोजित की गयी.

पूर्णिया. पूर्णिया जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना को मूर्त रूप देने की कवायद शुरू हो गयी है. शुक्रवार को जिला परिषद् सभागार में मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला की चिह्नित सभी 26 ग्राम पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी नेे इस योजना के क्रियान्वयन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. सभी मुखिया व पंचायत सचिव को बताया गया कि चिह्नित भूमि विवादित नहीं होनी चाहिए. साथ ही भूमि का स्थलीय निरीक्षण करवाते हुए संबंधित अभिलेख अंचलाधिकारी के माध्यम से भिजवाने का आग्रह किया गया ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप दिया जा सके. साथ ही निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध ससमय शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जा सके. बैठक में जिला पंचायत संसाधन केंद्र, पूर्णिया के प्रखंड परियोजना प्रबंधक पप्पू कुमार शर्मा, मुखिया व पंचायत सचिव ने भाग लिया. डीएम के निर्देश पर योजनाओं की जांच शुरू जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने विभागीय अधिकारियों की टीम गठित कर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी व विकासात्मक योजनाओं का निरीक्षण, पर्यवेक्षण तथा क्रियान्वयन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला नोडल अधिप्राप्ति, जिला सहकारिता पदाधिकारी व जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम की संयुक्त टीम ने उसना राइस मिल की भौतिक जांच की. अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में 24 से ऋण वसूली शिविर उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण ने बताया कि बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम बिहार पटना द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना व मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण अन्तर्गत वितरित की राशि की वसूली के लिए समाहरणालय परिसर स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में 24 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक शिविर का आयोजन निर्धारित किया गया है. ऋणधारकों से अपील की है कि अपनी किस्त की राशि शिविर में आकर जमा करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel