8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व रंगमंच दिवस पर अंधायुग की प्रस्तुति करेगा कलामंच

पूर्णिया

पूर्णिया. जिला स्कूल परिसर में कलामंच के कलाकारों की एक बैठक संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त मिथिलेश राय, भिखारी ठाकुर सम्मान प्राप्त उमेश आदित्य और भारततेंदु नाट्य अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त फिल्म अभिनेता अमित कुमार झा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य धर्मवीर भारती की रचना अंधायुग की प्रस्तुति पर विचार विमर्श करना था. इस बैठक में अधिवक्ता अभिनव आनंद,दीपक कुमार, आदित्य कुमार, रजनीश आर्या, शशिकांत प्रसाद, अभिषेक सिंह राणावत,आर्यन कुमार,प्रभुकांत आर्य, परमानंद प्रसून, अनिल कुमार और अधिवक्ता शेखर आषुतोष कुमार ने भाग लिया. भिखारी ठाकुर सम्मान प्राप्त वरिष्ठ रंगकर्मी मिथिलेश राय और उमेश आदित्य ने कहा कि इस प्रस्तुति में पूर्णिया के सभी संस्थाओं के कलाकारों के साथ मिलकर अंधायुग के मंचन पर कार्य किया जाएगा. नाटक में संगीत, नृत्य, वस्त्र परिकल्पना,मंच परिकल्पना आदि नाटक के सभी पहलुओं पर कला विशेषज्ञों के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने सभी कलाकारों की सूची बनाकर उनसे संपर्क करने और पुनः एक बैठक आहूत करने की बात कही.अमित कुमार झा ने कहा कि यदि हर क्षेत्र के कला विशेषज्ञों को साथ लेकर चलें तो एक यादगार प्रस्तुति तैयार की जा सकती है. प्रदर्शन की संभावित तिथि विश्व रंगमंच दिवस होगी. सभी उपस्थित कलाकारों ने इस संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए. पूर्वाभ्यास जिला स्कूल, पूर्णिया स्थित कला मंच पर किया जाएगा. नाटक के मंचन पर सभी कलाकारों के साथ एक कार्यशाला की जाएगी. इस संदर्भ में कला भवन,रेणु रंगमंच, कस्बा सांस्कृतिक मंच सहित सभी कलाकारों से अनुरोध किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel