कसबा(पूर्णिया). कसबा थाना क्षेत्र के काठपुल चौक पर एक आभूषण दुकान में चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दिया. चोरों ने विजय ज्वेलर्स में रखे तीन किलो चांदी, दो भर सोने के आभूषण के साथ नगद 95 हजार रुपये उड़ा लिए. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में अज्ञात चोर की तस्वीर कैद हुई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार कसबा पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है. घटना के संबंध में सब्दलपुर गांव के विजय ज्वेलर्स के मालिक जितेंद्र कुमार ने बताया कि संध्या करीब 8 बजे अपने दुकान में शटर में लॉक कर अपने घर चले गए थे. जब शनिवार की सुबह 8 बजे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और दुकान से तीन किलो चांदी,दो भर सोने के आभूषण के साथ दुकान में रखें नगद 95 हजार रुपया गायब थे. दुकान के सीसीटीवी फुटेज में देखा तो अज्ञात नाकापोश चोरों ने चोरी का घटना का अंजाम दे रहे हैं. इस घटना कि जानकारी कसबा पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. और अनुसंधान में जुट गई. इधर कसबा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि लिखित आवेदन मिला है, केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

