मधुबनी थाना क्षेत्र के बक्सा घाट रोड के जगदंब विहार में हुई घटना
पूर्णिया. चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगर रुपये समेत लगभग 9 लाख रुपये मूल्य की चोरी कर ली. घटना बीते 26 नवंबर की देर रात मधुबनी थाना क्षेत्र के बक्सा घाट रोड स्थित नारियल बागान के पास जगदंब विहार में हुई. घर वालों को चोरी का पता तब चला जब वह लोग गुरुवार की दोपहर जगदंब विहार पहुंचे. पीड़ित चंद्रनाथ मिश्र ने बताया कि वह गृहस्वामी सह अधिवक्ता कुमोद कुमार झा के मकान में किरायेदार पर रह रहे हैं. उपरी मंजिल पर दूसरा किरायेदार रहता है. बीते 23 नवंबर को वह परिवार के साथ अपने पैतृक गांव कटिहार जिले के पोठिया थाना के सालेमपुर गये हुए थे. इस दौरान 26 नवंबर को उपरी मंजिल पर रहने वाले दूसरे किरायेदार भी घर बंद कर बाहर चले गए थे. जब वह लोग सालेमपुर से वापस आज गुरुवार की दोपहर वापस लौटे, तो देखा की बाउंड्री वॉल के गेट का ताला लगा हुआ है और घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है.अंदर जाने पर देखा कि दो कमरों का सामान बिखरा पड़ा है और दो अलमीरा खुला है. अलमीरा में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगद लगभग 70 हजार रुपये गायब थे. उन्होंने बताया कि चोरी हुई जेवरात में सोने के चेन, अंगूठी, कान का झुमका, टॉप्स, नौकुनी आदि के अलावा चांदी के पायल, सिक्के एवं बिछिया शामिल है.चोरी हुए जेवरात का मूल्य लगभग 8 लाख से अधिक होगा.उन्होंने बताया कि अलमीरा में रखे कुछ आर्टिफिशियल जेवर को चोरों ने छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि घर से और किन सामानों की चोरी की है, इसकी पूरी जानकारी नहीं हुई है. घटना को लेकर पीड़ित द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद पुलिस पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. जांच पड़ताल में पता चला कि चोर ने घटना को अंजाम देकर घर के पीछे के रास्ते से भाग गया. चोरों के पैरों के निशान घर के पीछे देखा गया है. पीड़ित द्वारा घटना के संबंध में थाना में आवेदन दिया जा रहा है. गौरतलब है कि 8 दिन पूर्व भी इसी मोहल्ले के एक घर में चोरी की घटना हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

