नया कीर्तिमान : जदयू के कलाधर मंडल ने राजद प्रत्याशी बीमा भारती को 73572 मतों के विशाल अंतर से हराया भवानीपुर. रुपौली विधानसभा से विजयी जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल ने बिहार में सबसे अधिक मतों से जितने का कीर्तिमान बनाया है. जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 124826 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री रुपौली से राजद प्रत्याशी बीमा भारती को 51254 मत मिले. इस प्रकार कलाधर मंडल ने बीमा भारती को 73572 मतों के विशाल अंतर से हराते हुए एक रिकॉर्ड बनाया है. रुपौली विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे निवर्तमान विधायक शंकर सिंह इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे. कलाधर मंडल के जीत से उनके गांव भवानीपुर के धुचाय टोला सहित समूचे भवानीपुर प्रखंड में हर्ष का माहौल बना हुआ है. चुनाव जीतने के बाद शनिवार को कलाधर मंडल के आवास धुचायटोला में दिनभर उन्हें बधाई देनेवालों का ताता लगा रहा. बधाई देने आए समर्थकों एवं एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कलाधर मंडल को मिठाई खिला कर और फूल माला पहनाकर बधाई देने का काम किया. वहीं अपने आवास पर लोगों से मिलते हुए कलाधर मंडल ने सबों का आभार जताते हुए कहा कि रुपौली विधानसभा के जनता ने उन्हें एक नई जिम्मेवारी सौप कर जो दायित्व उन्हें दिया है वह उसपर सदैव खड़ा रहेंगे. कलाधर मंडल ने कहा कि रुपौली ने उन्हें सूबे में सबसे ज्यादा वोट से जिताने का काम किया है और अब रुपौली विधानसभा को सूबे का नंबर एक विधानसभा बनाना उनका कर्तव्य होगा. उन्होंने रुपौली विधानसभा के जनता के प्रति अपना आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

