केनगर. पिछले कई दिनों से बह रही सर्द हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. भीषण ठंड को देखते हुए ठंड से बचाव के उद्देश्य से केनगर प्रखंड के जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. मुर्तजा आलम की ओर से बनभाग चुनापुर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में बुधवार को कंबल वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि पचास से अधिक जरूरतमंदों को कंबल दिए गए हैं. इस मौके पर तबरेज आलम,जदयू के पंचायत जदयू युवा अध्यक्ष राशिद आलम,मो. जलील,समीम आलम, बीबी समीना खातून, मो. शमशेर आदि ने प्रखंड अध्यक्ष मो. मुर्तजा आलम को साधुवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

