18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया कॉलेज में मनी प्रथम प्राचार्य पंडित जनार्दन प्रसाद झा द्विज की जयंती

कलाभवन साहित्य विभाग के तत्वावधान में पंडित जनार्दन प्रसाद झा द्विज की 121 में जयंती धूमधाम से मनायी गयी

पूर्णिया. कलाभवन साहित्य विभाग के तत्वावधान में पंडित जनार्दन प्रसाद झा द्विज की 121 में जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार झा मौजूद थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आकाशवाणी पूर्णिया के पूर्व निदेशक डॉ प्रभात नारायण झा, कला भवन प्रन्यास सदस्य प्रियव्रत नारायण सिंह, कटिहार महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ चंदन झा मंचासीन थे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ पवन कुमार झा ने द्विज जी की स्मृति को नमन करते हुए उनके ओजस्वी वक्तृत्व शक्ति और अनुशासन प्रियता पर बल दिया. डॉक्टर प्रभात नारायण झा ने कहा कि पंडित जी एक ओजस्वी वक्ता अनुशासन के पाबंद और कलम के सशक्त हस्ताक्षर थे. विशिष्ट अतिथि चंदना झा ने विस्तार से द्विज जी के जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और उनकी कई कविताओं को कोट करते हुए कवि के लेखन को याद किया. प्रियव्रत नारायण सिंह ने सुधांशु जी और द्विजी के पारस्परिक संबंधों से जुड़ी कई घटनाओं को साझा किया. इससे पहले अतिथियों ने पंडित जी के तेल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की जबकि कलाभवन संगीत विभाग की छात्राओं नेसरस्वती वंदना और स्वागत गान की प्रस्तुति दी. इस मौके पर शास्त्रीय गायिका रानू भट्टाचार्य और द्विवेदी जी की दोहित्री सालिया झा ने भी अपने गायन की प्रस्तुति दी. डॉ निरुपमा राय ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन साहित्य विभाग की संयोजिका का डॉ. निरुपमा राय और शल्या झा ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम के माध्यम से पुरानी पीढ़ी से नई पीढ़ी को जोड़ने का प्रयास किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों से पहुंचे छात्र-छात्राओं ने साहित्यकार पंडित जनार्दन प्रसाद झा द्विज के बारे में कविता और जीवनी को दर्शकों के सामने रखा. सभी सहभागी बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया जबकि प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सरस्वती विद्या मंदिर के तीन बच्चों सुश्री प्रज्ञा पराशर रीना कुमारी और अभिनव शांडिल को प्रमाण पत्र देकर प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर के के चौधरी बाबा बैद्यनाथ झा किरण सिंह रीता सिंह डॉक्टर सविता ओझा अंकिता विश्वकर्मा डॉक्टर सीता कुमारी मिताली मीनू मलय झा अजय कुमार सिंह जयवर्धन सिंह साहित्यकार बुद्धिजीवी नागरिक मौजूद थे. महिला कॉलेज अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ उषा शरण ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel