जानकीनगर. जानकीनगर में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को सुखसेना का मुकाबला जानकीनगर टीम से हुआ. जानकीनगर के कप्तान अमन चौधरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला उसका बिल्कुल सही साबित हुआ. अरमान और छोटू खान ने अच्छी शुरुआत दी. छोटू खान ने 40 रन बनाए .अरमान ने 18 रन बनाए. इनके बाद क्रीज पर आये पंकज और रोशन यादव दोनों ने जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम को 195 रन तक पहुंचा दिया. पंकज ने 29 गेंद में 68 रन बनाए जिसमें 9 छक्के शामिल रहे. वही रोशन ने 5 चौके की बदौलत 22 गेंद में 47 रन बनाए. गेंदबाजी में इजरायल ने तीन विकेट व रेहान को एक विकेट मिले. जवाब में सुखसेना की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही . 8 विकेट खोकर 151 रन ही बना पायी. यह मुकाबला जानकीनगर 44 रनों से जीत गई . रेहान ने 10 छक्के की बदौलत 26 गेंद में 70 रन बनाये. एबीडी ने 40 रन बनाए. जानकीनगर की ओर से राजा ने तीन सफलता हासिल की. अंकित को भी तीन सफलता हासिल हुई. पंकज को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया . फाइनल मुकाबला जानकीनगर और पूर्णिया के बीच 23 तारीख को खेला जाएगा. मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत जानकीनगर के अध्यक्ष रमेश पासवान, राजद नेता अंकित यादव, असीम मुखर्जी रेह. कॉमेंटेटर की भूमिका में आमिर खान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

