पूर्णिया. हम विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश हैं. इसे वर्ष 2027 तक तीसरे पायदान पर ले जाना है. वर्तमान में यहां का ग्रोथ रेट 6.5 है इसे आनेवाले दिनों में 10 प्रतिशत पर पहुंचाना है. इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने अपने बजट में घोषणा की है. उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह ने स्थानीय लाईन बाजार स्थित मां पंचादेवी नर्सिंग होम के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दरम्यान कही. श्री सिंह भारत सरकार द्वारा पेश की गयी बजट पर अपना वक्तव्य देने पूर्णिया पहुंचे थे. उन्होंने कहा भाजपा सरकार द्वारा पूरे देश के हर वर्ग के लोगों की प्रगति को केंद्र में रखते हुए इस बार का बजट बनाया गया है. सरकार ने उद्योग और व्यापार को आसान बनाने के साथ साथ निवेश को बढ़ावा दिया है जिस वजह से देश प्रगति पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने सरकार द्वारा बीते वर्षों में सड़के, बिजली, पुल पुलिया सहित शहरीकरण, यातायात और आधारभूत संरचनाओं के विकास को रेखांकित किया. इसी क्रम में पूर्व मंत्री ने बिहार के लिए बजट में किये गये प्रावधानों की चर्चा करते हुए मखाना बोर्ड की स्थापना, वेस्टर्न कोशी केनाल की स्वीकृति आदि की चर्चा करते हुए कहा बिहार में पटना और बिहटा के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे का निर्माण किया जाना है. सम्पूर्ण देश में बननेवाले 120 छोटे छोटे हवाई अड्डों में 7 से 8 स्थान बिहार में हैं. पूर्णिया में हवाई सेवा को लेकर उन्होंने टर्मिनल तथा अन्य संरचनाओं के विस्तार के लिए भी निविदा कार्य के संपन्न कर लिए जाने की जानकारी दी. मखाना बोर्ड की स्थापना पूर्णिया जिले में किये जाने से संबंधित पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड कहां हो इसका निर्णय बिहार सरकार करेगी. इस अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, डॉ एके गुप्ता, संजय सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सदर विधायक विजय खेमका, उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वरिष्ठ सर्जन सह ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ एके गुप्ता, पिंकी गुप्ता, डॉ अनिमेष, डॉ सुमन, भाजपा उपाध्यक्ष राजेश रंजन सहित अवकाश प्राप्त शिक्षक संजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार दीपक, शिव मुनि यादव, डॉ राम नरेश भक्त, समाजसेवी अरविन्द कुमार उर्फ़ भोला साह, रविन्द्र साह, आलोक लोहिया, डॉ केके चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

