13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुगम यातायात के लिए शहर की तीन प्रमुख सड़क को टू लेन करना जरूरी

विधायक विजय खेमका की मांग

विधायक विजय खेमका की मांग

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनीं. विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात से देशवासियों को निरंतर प्रेरणा मिलती है. इससे हमें यह जानने और समझने का अवसर मिलता है कि हमारा देश कितना गौरवशाली है, हमारी संस्कृति, परंपरा, नवाचार और जनभागीदारी कितनी सशक्त है. विधायक ने कहा कि आज की मन की बात में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रनिर्माण, सामाजिक सहभागिता और आत्मनिर्भर भारत के संदेश को सरल शब्दों में जन-जन तक पहुंचाया, जो हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. विधायक ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के पूर्णिया प्रमंडलीय बैठक में खुश्कीबाग ओवर ब्रीज का फोर लेन निर्माण तथा शहर की तीन प्रमुख एमडीआर सड़क जनता चौक से पिंक सिटी रामबाग, सिटी हांसदा से सोनौली चौक तथा सोनौली चौक से बीरपुर लोखड़ा सड़क को टू लेन करने का आग्रह बिहार सरकार के मंत्री डॉ. दिलीप जयसवाल से करेंगे. इन परियोजनाओं की स्वीकृति से पूर्णिया में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने और जाम की समस्या से आम जनता को निजात मिलेगा. विधायक ने इस विषय का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग पटना को भेजने हेतु पूर्णिया जिला पदाधिकारी को पत्र भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel