– पूर्णिया कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय ने मनाया संविधान दिवस पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की ओर से बुधवार को संविधान दिवस तथा प्रस्तावना पाठ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्णिया कॉलेज के प्रांगण में स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. सावित्री सिंह ने संविधान की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान के आदर्श एवं मूल्य को सुरक्षित रखना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है. वहीं इस मौके पर प्रो. शंभु लाल वर्मा, प्रो एसएन सुमन, प्रो. इश्तियाक अहमद, डॉ सीके मिश्रा ने विचार व्यक्त किये. मौके पर डॉ. सीता कुमारी, डॉ अंकिता विश्वकर्मा, डॉ. रमन गुंजन , प्रो. अमृता सिंह , छात्र-छात्राओं में सरोज, सत्य, आरती, मनीषा, रक्षा, श्री ओम, रूबी, हिमांशु, आदित्य, मनोहर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

