जानकीनगर . सुमरित उच्च विद्यालय में गुरुवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्प्रेषण जांच परीक्षा का दूसरा दिन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. प्रधानाचार्य विवेकानंद विवेक ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. प्रथम पाली प्रातः 9:30 बजे से 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक संचालित हुई. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं में दूसरे दिन प्रथम पाली में विज्ञान विषय की परीक्षा में 191 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली में सामान्य विज्ञान विषय में भी 191 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के तहत दूसरे दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा में 51 छात्र, जबकि दूसरी पाली में भूगोल 274 परीक्षार्थी तथा जीव विज्ञान 161 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी. प्रधानाचार्य ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित की जा रही है. प्रतिदिन दो पालियों में अलग-अलग विषयों की परीक्षा ली जा रही है.मैट्रिक की उत्प्रेषण परीक्षा का समापन 22 नवंबर तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा का समापन 26 नवंबर को निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

