भवानीपुर. बीमा भारती के पति व भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल को न्यायालय से जमानत मिल गयी है. न्यायालय से जमानत मिलने के बाद बुधवार की देर संध्या पूर्व प्रमुख श्री मंडल भवानीपुर अपने आवास पर पहुंचे. जहां समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान पूर्व प्रमुख श्री मंडल ने कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत गोपाल यादुका हत्याकांड में फंसाया गया था. उन्होंने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूर्ण विश्वास था और अंत मे सच्चाई की जीत हुई. बताते चलें कि पूर्व प्रमुख अवधेश मंडल गोपाल यादुका हत्याकांड में आरोपी बनाये गए थे. इसके बाद उन्होंने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. कई महीनों से जेल में बंद अवधेश मंडल को बुधवार को न्यायालय से जमानत मिल गयी. जबकि इसी मामले में जेल में बंद एक अन्य आरोपी संजय भी पिछले दिनों जमानत पर जेल से बाहर आ चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

