7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुडको के नाला निर्माण की हो उच्च स्तरीय जांच : महापौर

महापौर बोलीं

डिप्टी सीएम से मिल महापौर ने सौंपा ज्ञापन, कहा- दोषियों पर हो कार्रवाई पूर्णिया. पूर्णिया दौरे पर पहुंचे बिहार के उप मुख्यमंत्री, सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री विजय कुमार सिंहा से शुक्रवार को पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने शिष्टाचार भेंट की. जिला अतिथि गृह में महापौर विभा कुमारी ने पहुंचकर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर उनका स्वागत किया. महापौर ने नगर निगम क्षेत्र में बुडको से स्ट्राॅम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत बन रहे नालों के निर्माण की धीमी गति एवं गुणवत्ता की जांच कराने तथा 33 अन्य नालों की स्वीकृति प्रदान करने से संबंधित आवेदन भी उप मुख्यमंत्री को दिया. शिष्टाचार भेंट के दौरान महापौर विभा कुमारी ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा को शहर की मुख्य जलजमाव की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि नगर निगम, पूर्णिया क्षेत्र में स्ट्राम वाटर ड्रेनेज सिस्टम के अंतर्गत 38 नालों के निर्माण की मांग की गई थी, जिसमें पूर्णिया नगर निगम को मात्र पांच नालों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई. जिसका निर्माण कार्य बुडको द्वारा कराया जा रहा है, परंतु नालों के निर्माण का कार्य काफी धीमी गति से एवं निम्न गुणवत्ता के साथ हो रहा है. कार्य आरंभ होने के लगभग दो वर्ष से अधिक बीतने को है परंतु अभी तक कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है और एक भी नाला का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है. निर्माण एजेंसी द्वारा नाला निर्माण के नाम पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ दिया गया है. पुनः बरसात का मौसम आने वाला है और निर्माणाधीन नालों के कारण शहर में जल जमाव की विकट समस्या उत्पन्न हो सकती है. महापौर विभा कुमारी ने उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा से अनुरोध करते हुए कहा कि बुडको द्वारा कराए जा रहे पांचों नाला निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने की दिशा में पहल करते हुए निर्देश जारी किया जाए. साथ ही नाला निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय तकनीकी जांच कराई जाए एवं दोषी ठेकेदारों तथा कर्मचारियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए. महापौर ने उप मुख्यमंत्री से 33 अन्य नालों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कराने की की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel