10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहारा वृद्धाश्रम में दी गयी कानूनी सलाह व भरण-पोषण की जानकारी

सहारा वृद्धाश्रम में कानूनी एवं विधिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पूर्णिया. सहारा वृद्धाश्रम में कानूनी एवं विधिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके जरिये वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त कानूनी सहायता, जागरूकता एवं प्रशिक्षण, कल्याण के लिए स्वास्थ्य शिविर, भरण-पोषण, इत्यादि से संबंधित जानकारी दी गयी. इस कार्यशाला में सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्णिया के द्वारा माता-पिता भरण पोषण एवं वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण अधिनियम 2007 के तहत सभी जानकारियां दी गयी. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति में बुजुर्गों का सम्मान व उनकी सेवा स्वाभावजन्य है. वर्तमान परिस्थिति में बुजुर्गों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं के निवारण एवं उन्हें शारीरिक, सामाजिक, भावनात्मक, आर्थिक सहारा प्रदान करने हेतु पूर्णिया जिला में वृद्धाश्रम संचालित किया जा रहा है. इस कार्यशाला में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया द्वारा बताया गया कि आजकल एकल परिवार होने के कारण प्रेम, सहयोग, आज्ञाकारिता, अनुशासन की कमी पायी जा रही है. इस तरह की समस्याओं के निवारण हेतु पूर्णिया जिला अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया द्वारा बुजुर्गों के उचित कानूनी सलाह, इत्यादि लगातार दी जाती है. इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पूर्णिया अमरेश कुमार एवं सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मौजूद थे. यह कार्यशाला जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel