13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भविष्य की दिशा दिखाने में भारतीय संविधान अहम : प्रो. अनंत

- पूर्णिया महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य के नेतृत्व में प्रस्तावना का पाठ

– पूर्णिया महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य के नेतृत्व में प्रस्तावना का पाठ पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया. प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था. यह भविष्य की दिशा दिखाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. हमें अपने अधिकार तो याद रखते हैं लेकिन कर्तव्य को भी पूरी ईमानदारी से करना चाहिए. हम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने सामाजिक न्याय की अवधारणा को धरातल पर उतारा. एनएसएस इकाई प्रथम के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन सिंह ने कहा कि संविधान को और भी उपयोगी बनना होगा. भारतीय संविधान विश्व का सबसे अनूठा संविधान है. भारतीय संविधान लचीला भी है ,जिसके कारण संविधान में संशोधन होता रहता है. प्रधानाचार्य प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता ने संवैधानिक मूल्यों की स्थापना के लिए प्रस्तावना द्वारा सभी को शपथ दिलायी. इस मौके पर प्रो. कुमारी मृदुललता, डॉ श्वेता कुमारी, डॉ नीतू कुमारी, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ रूचि गौड़, डॉ. प्रेरणा, डॉ. मिताली मीनू, डॉ मसूद अली देवान, उत्तम कुमार मिश्रा, निर्मल कुमार, विशाल कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel