– पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में नवागंतुक स्वागत समारोह को कुलपति ने किया संबोधित पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की ओर से गुरुवार को नवागंतुक स्वागत समारोह 2025 का उदघाटन करते हुए कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने इस स्वागत परंपरा को शैक्षणिक संस्कृति का अभिन्न अंग बताया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में अपनी सौ प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने और अपने ज्ञान- विज्ञान का विकास करते हुए स्वयं का और समाज का सम्मान बढ़ाने की प्रेरणा दी. हिंदी विभाग के सत्र 2024–26 के तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं और पीएचडी सत्र 2022 के शोधार्थियों के लिए इस नवागंतुक स्वागत समारोह की शुरुआत कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो अरविंद कुमार वर्मा, कुलसचिव डॉ. प्रणय कुमार गुप्ता एवं हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके उपरांत कुलगीत तथा स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति ने समारोह को उत्साहपूर्ण बना दिया. स्वागत समारोह में पीजी के सभी विभागाध्यक्ष, कुलानुशासक की उपस्थिति बनी रही. परंपरा व लक्ष्य से जोड़ने के लिए नवागंतुक स्वागत समारोह : डाॅ मनोज नवागंतुक स्वागत समारोह में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य और उसकी प्रासंगिकता को प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि हम नये छात्र-छात्राओं का स्वागत इसलिए करते हैं कि ताकि वह परंपरा से जुड़ सकें और अपने लक्ष्य को जान सकें. इससे उस लक्ष्य के लिए शिक्षकों से परामर्श लेने और सीखने की प्रक्रिया विकसित होती है. काव्य संग्रह का हुआ विमोचन इस समारोह में स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा रचित और प्रकाशित काव्य संग्रह का विमोचन कुलपति समेत पदाधिकारियों ने किया. विमोचित काव्य संग्रह में नीतू बाबू द्वारा रचित ”तू भी तो, मैं ही हूं” काव्य संग्रह एवं प्रभाष बहरदार द्वारा रचित ”अंतर्मन के दीप” काव्य संग्रह का विमोचन किया गया. छात्रों को मिला डायरी व कलम समारोह के दौरान संगीत, काव्य पाठ, हास्य-व्यंग्य, अनुभूति साझा, नृत्य आदि विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं, जिन्हें उपस्थित सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सराहा. कार्यक्रम में सभी नवागंतुक छात्र-छात्राओं को डायरी और कलम का उपहार देकर सम्मानित एवं स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

