11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

भवानीपुर में पहलीबार दो सौ से ज्यादा साधुओं का हुआ है आगमन

भवानीपुर में पहलीबार दो सौ से ज्यादा साधुओं का हुआ है आगमन भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अति प्राचीन श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में मंगलवार से नौ दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. इससे पहले विशाल कलश यात्रा निकाली गयी.मंगलवार को श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी से निकाली गई कलश यात्रा में हजारों नारियों एवं कन्याओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान समूचे भवानीपुर नगर पंचायत का माहौल आध्यत्मिक और भक्तिमय बन गया. श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी से निकाली गई कलश यात्रा समूचे नगर पंचायत भवानीपुर का भ्रमण करते हुए पुनः श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी पहुंच कर समाप्त हुआ. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा लागये जा रहे राधे-राधे, जय श्रीकृष्ण के गगनभेदी नारो से समूचा भवानीपुर गुंजायमान बना रह. विवाह पंचमी के दिन से आरम्भ हुए श्रीविष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा को लेकर पहली बार भवानीपुर में 200 से ज्यादा साधु पधारे हैं. सर्वजनिक सहयोग से हो रहे इस विशाल महायज्ञ के कमेटी सदस्यों ने बताया कि राजस्थान, हरिद्वार, बनारस, अयोध्या आदि पावन जगहों से 200 से ज्यादा साधु भवानीपुर पधार चुके हैं. कमेटी सदस्यों ने बताया कि मंगलवार से प्रतिदिन सुबह आठ बजे से 12 बजे तक हवन किया जायेगा और दोपहर 2 बजे से संध्या 5 बजे तक प्रकांड विद्वानों के द्वारा भागवत कथा किया जायेगा.यज्ञ स्थल पर 30 से ज्यादा देवी देवताओं की प्रतिमा भी विधि विधान से मंगलवार को स्थापित किया गया है. मंगलवार को निकाली गयी कलश यात्रा को सफल बनाने में समाजसेवी मकुनी मंडल, सांसद प्रतिनिधि शोभाकांत यादव, पूर्व सरपंच पीताम्बर यादव, पूर्व सरपंच मंटू यादव, कैलाश शर्मा, ओमप्रकाश, रंजीत कुमार सहित समस्त नगर पंचायत वासियों के सराहनीय सहयोग बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel