19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन कल्याणकारी योजनाओं का निष्पादन तेजी से करें : प्रभारी डीएम

समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में सोमवार को उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी अंजनी कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई.

प्रभारी डीएम ने अधिकारियों के साथ की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

पूर्णिया. समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में सोमवार को उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी अंजनी कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान कई विभागों की प्रगति संतोषजनक पाया गया. जिन विभागों में कमी पायी गयी, उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. उच्च न्यायालय से संबंधित वादों की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उच्च न्यायालय के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन ससमय सुनिश्चित करें. उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का निष्पादन निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित करें. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को इस योजना का लाभ सभी योग्य छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को समय पर सुलभ कराने का निर्देश दिया.

उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने का निर्देश

विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता विद्युत को कहा गया कि विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति नियमित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. जहां से भी किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है उसका त्वरित निष्पादन करें. वहीं ऑनलाइन म्यूटेशन की समीक्षा के दौरान सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय पर ऑनलाइन म्यूटेशन के कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करें. बैठक में अपर समाहर्ता सीलिंग रामेश्वर राम, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राज कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया पार्थ गुप्ता, शीलीमा वरीय उपसमाहर्ता सह राजस्व प्रभारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजुला कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे. अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel