पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया के इग्नू स्टडी सेंटर में बीएड एवं बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्या डॉक्टर रीता सिन्हा के नेतृत्व में शांतिपूर्वक परीक्षा ली गयी. पर्यवेक्षक के रूप में इग्नू क्षेत्रीय सेंटर सहरसा के असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक गोस्वामी एवं राजकुमार उपस्थित थे. इग्नू स्टडी सेंटर के कोऑर्डिनेटर डॉ राकेश रोशन सिंह ने बताया कि प्रथम पाली में बीएड प्रवेश परीक्षा में 198 बच्चों में 177 उपस्थित एवं 21 अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में आठ बच्चों में से सात परीक्षार्थी उपस्थित थे. एक अनुपस्थित रहे. परीक्षा शांतिपूर्वक वातावरण में संपन्न हुई. असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक गोस्वामी ने इग्नू प्रैक्टिकल परीक्षा का भी निरीक्षण किया. सभी लैब मैं जाकर परीक्षार्थियों से मिले एवं प्रैक्टिकल परीक्षा का अवलोकन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

