बिचौलिया व भ्रष्ट कर्मी व पदाधिकारी को मंत्री ने दी नसीहत 12 दिसंबर से धमदाहा एवं केनगर प्रखंड में साप्ताहिक होगी जनसुनवाई पूर्णिया. विधानसभा चुनाव के दौरान विपक्ष द्वारा भ्रष्टाचार को चुनावी मुद्दा बनाये जाने से सबक लेते हुए इसबार मंत्री लेशी सिंह ने विकास के साथ भ्रष्टाचार को जीरे टॉलरेंस की नीति को अपनाने के प्रति अपना रूख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा है कि जनता का हक मारने वाले किसी भी स्थिति में बख्शे नहीं जाएंगे. भ्रष्टाचार और बिचौलियों के खिलाफ सरकार जीरे टॉलरेंस की नीति पर कार्य करेगी. रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री श्रीमती सिंह ने स्पष्ट कहा कि शिकायत मिलते ही त्वरित एवं पारदर्शी कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाये जाने पर सीधे जेल भेजा जाएगा. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जनता के अधिकार, सुविधा और योजना में किसी प्रकार की अनियमितता वर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंत्री श्रीमती सिंह ने जनसुनवाई की नयी व्यवस्था की घोषणा करते हुए कहा कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में 12 दिसंबर 2025 से साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की जाएगी. शुक्रवार को केनगर प्रखंड तथा शनिवार को धमदाहा प्रखंड में जनसुनवाई होगी.इस व्यवस्था से आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में तेजी आएगी और शिकायत निवारण व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि मेरे कार्यालय की ओर से एक मोबाइल / टोल-फ्री नंबर जारी किया जायेगा. इस नंबर पर जनता किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकते हैं. जैसे घूस की मांग, राशन की कमी समेत अन्य समस्यायें. मेरे कार्यालय द्वारा शिकायत को नोट कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि भ्रष्ट व्यवहार करने वाले दुविचारक अब जेल का सामना करेंगे. उन्होंने अपील की है कि समाज और शासन को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में युवा और आमजन की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है. आप सभी सक्रिय रूप से सहयोग करें, क्योंकि आपके बिना यह संभव नहीं है. मंत्री श्रीमती सिंह ने घोषणा किया कि धमदाहा में उद्योग और रोजगार के नये अवसरों का जाल बिछाया जाएगा, जिससे क्षेत्र का समग्र विकास संभव होगा. विकास की लंबी उड़ान भरने के लिए धमदाहा पूरी तरह तैयार है.मंत्री लेशी सिंह ने जनता से अपील की है कि वे इस मुहिम में सहयोग करें और भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण में अपना योगदान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

