रूपौली. निवर्तमान निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने कहा कि चुनाव हारने के बावजूद उनकी हिम्मत बरकरार है. उन्होंने विजयी उम्मीदवार कलाधर मंडल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हम चुनाव जरूर हार गए हैं, लेकिन हिम्मत नहीं हारी है. उम्मीद है कि विजयी उम्मीदवार मेरे द्वारा शुरू की गई विकास की अमिट लकीरों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. शंकर सिंह ने कहा कि वे पहले की तरह जनता के सुख-दुख में शामिल होते रहेंगे. मेरी बस यही कामना है कि जनता भगवान खुश रहें और निरंतर विकास करती रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

