प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के लतराहा पंचायत के लतराहा वार्ड पांच में आग लगने से एक परिवार का एक घर व उसमें रखा मवेशी का सारा चारा जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया . जानकारी के अनुसार लतराहा टोला निवासी शशिकांत यादव के यहां बुधवार अपराह्न तीन बजे चूल्हा के अगल बगल रखे जलावन में आग पकड़ ली. घर के लोग कुछ कर पाते इससे पहले आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. घर मे लगी आग को देखते ही ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए. ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि तबतक घर सहित घर मे रखा पशु चारा जलकर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

