जदयू ने की सदस्यता अभियान की समीक्षा, अबतक डेढ़ लाख लोग जुड़े पूर्णिया. शनिवार को मंत्री लेशी सिंह के निवास पर जदयू की बैठक हुई. बैठक में पार्टी का चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गयी. पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अविनाश सिंह, जिला प्रभारी सुनील सिंह, बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार बादल, पूर्व विधायक सबा जफर रूपौली विधायक कलाधर मंडल समेत सभी विधान सभा प्रभारी, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष उपस्थित हुए. बैठक में नेताओं ने एक स्वर से सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने की अपील की गयी. कहा गया कि पूरे जिले में इसबार 5 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक-एक कार्यकर्ताओं को पूरी तन्मयता से लगने की जरूरत है. पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी का यह अभियान 13 दिसंबर से शुरू हुआ था जो 15 जनवरी तक चलेगा. उन्होंने बताया कि पांच लाख लक्ष्य के विरूद्ध अभीतक डेढ़ लाख सदस्य बनाये जा चुके हैं. शहर से गांव तक लोगों में पार्टी का सदस्य बनने में जिस तरह लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं उससे प्रतीत होता है कि इसबार पूर्णिया न केवल अपने लक्ष्य को पार करेगा बल्कि पूरे सूबे में नंबर-01 बनेगा. उनहोने बताया कि आगामी 3 जनवरी को पार्टी की ओर से आभार कार्यक्रम किया जायेगा. इसको लेकर अभी से तैयारी चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

