पूर्णिया. शहर के रामबाग स्थित एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज में प्रधानाचार्य डाॅ श्यामानंद, व्याख्याता एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा निवृति पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी को सकालेज के संस्थापक सचिव डॉ. शिव नारायण यादव, मुख्य अतिथि प्रो (डॉ) पटवारी यादव, कुलानुशासक, पूर्णिया विश्वविद्यालय, प्रो. धनंजय यादव आदि शिक्षाविद विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे. शिक्षक प्रतिनिधि सह परीक्षा नियंत्रक प्रो राघवेंद्र कुमार मंच संचालन कर रहे थे. इस मौके पर प्रो. अनिल कांत झा ने होली मिलन समारोह में अपनी होली गीत से सभागार को होली से बांध दिया. समारोह में सेवा निवृत होने वाले प्राचार्य प्रो. (डॉ) श्यामानंद, के अलावा निर्भय कुमार , प्रो. सदानंद यादव, प्रो. राधेश्याम यादव, प्रो. नरेश मोहन, प्रो. कृष्णदेव आदि व्याख्याता शामिल हैं. इसके अलावा कोषाध्यक्ष चतुरानन्द यादव, प्रयोगशाला प्रभारी प्रकाश चंद सिंह, आदेशपाल बिजेंद्र साह एवं कृत्यानंद महतो को साल एवं मोमेंटो देकर संस्थापक सचिव ने भाव भिनी विदाई दी गयी. होली मिलन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. इस अवसर पर रामदेव सिंह, मो. आरिफ हुसैन, अमन कुमार, सुमित कुमार सामैयार, मनोज कुमार एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है