पूर्णिया. वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जीएमसीएच परिसर स्थित एएनएम स्कूल एवं सिविल सर्जन कार्यालय प्रांगण में स्वास्थ्यकर्मियों ने वंदे मातरम प्रस्तुत किया. उक्त आयोजन में सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया एवं एएनएम स्कूल पूर्णिया के प्रिंसिपल डॉ. जोएल पैट्रिक लाल भी मौजूद थे. कार्यक्रम में एएनएम स्कूल में अध्यनरत दोनों वर्ष की छात्राओ ने वंदे मातरम जोर शोर एवं उत्साह के साथ गया और भारत माता की जय के नारे के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया. इस दौरान सम्पूर्ण माहौल देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा. कार्यक्रम में सिविल सर्जन कार्यालय तथा एएनएम स्कूल पूर्णिया के समस्त स्टाफ, रजनीकांत ट्रेनर एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

