19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर जांच, नियमित उपचार से स्वस्थ व सुरक्षित रह सकते हैं एड्स ग्रसित व्यक्ति

विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के एएनएम भवन में एएनएम कर्मियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

एड्स जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कार्यशाला का किया आयोजन

पूर्णिया. विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के एएनएम भवन में एएनएम कर्मियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. वर्ष 2025 में विश्व एड्स दिवस का थीम विघ्नों पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन रखा गया है. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि असुरक्षित यौन संबंध से कोई भी व्यक्ति एड्स ऐसे गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकता है. समय पर जांच और आजीवन नियमित उपचार से कोई भी व्यक्ति एड्स को नियंत्रित रख कर स्वस्थ और सुरक्षित रह सकते हैं.

जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि एड्स ग्रसित मरीजों के साथ सामान्य तौर से बातचीत करना, हाथ मिलाना आदि से स्वास्थ्य व्यक्ति एड्स जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं हो जाते हैं. एड्स असुरक्षित यौन संबंध बनाने से ही ग्रसित व्यक्ति से सामान्य व्यक्ति को हो सकता है. ऐसे में किसी भी सामान्य लोगों द्वारा एड्स ग्रसित मरीजों से भेदभाव नहीं होना चाहिए. जीएमसीएच एआरटी सेंटर के एड्स विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ कुमार ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं ने कई चुनौतियों का सामना किया है जैसे महामारी, संसाधनों की कमी, बढ़ता कार्यभार और दूरदराज क्षेत्रों में सेवाओं का बाधित होना. इन परिस्थितियों ने एचआईवी टेस्टिंग, उपचार और प्रभावित किया है लेकिन एचआईवी से लड़ाई में उपचार का एक दिन भी रुकना खतरनाक हो सकता है. इसलिए हमारा पहला दायित्व है कि हम किसी भी परिस्थितियों में सेवाओं की निरंतरता बनाए रखें.

इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आर पी मंडल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्णमोहन दास, जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार, एड्स नियंत्रण के लिए जीएमसीएच में संचालित एआरटी सेंटर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ कुमार, डीएमई आलोक कुमार, यूनिसेफ जिला समन्यवक शिवशेखर आनंद, आइसीटीसी और पीपीटीसीटी काउंसेलर और एआरटी सेंटर एलपी प्रियदर्शी, मुकुल कुमार चौधरी, आइसीटीसी इंचार्ज वैधनाथ और जीएमसीएच पूर्णिया के एएनएम स्कूल में कार्यरत सभी जीएनएम और एएनएम उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel