भवानीपुर. राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा खसरा, रूबेला रोग उन्मूलन एम पी-1 एवं एम पी-2 के टीकाकरण अच्छादन को सुदृढ़ हा करने हेतु 17 नवंबर से 2 दिसंबर 25 तक विशेष मैप अप अभियान संचालित किया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया कि राज्य सरकार पूर्ण टीकाकरण के शत प्रतिशत अच्छादन एवं वर्ष 2026 तक खसरा, रूबेला रोग से पूर्ण उन्मूलन हेतु निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कृत संकल्पित है. इसके लिए प्रखंड के हर पंचायत एवं सार्वजनिक जगहों पर शिविर आयोजित की जा रही है जिससे एक भी बच्चा छूट न पाए. शत-प्रतिशत टीकाकरण के पश्चात बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

