8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में 60 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का होगा निर्माण

पूर्णिया में

पूर्णिया. जिले में निर्माण होने वाले 60 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में से 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण का निविदा हो गया है. जबकि 26 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण हेतु रीटेंडर किया गया है. जिला पदाधिकारी ने वैसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जिसका निविदा हो गयी है, वहां त्वरित गति से कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. प्रोजेक्ट मैनेजर बीएमआईसीएल पूर्णिया द्वारा बताया गया कि टेंडर किए गए 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में से बनमनखी प्रखंड के 8 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र अभी तक अंचल अधिकारी बनमनखी से अप्राप्त है. जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी बनमनखी की अविलंब अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि रिटेंडर में गए पूर्णिया पूर्व के 12 अमौर के 5,बायसी के 3 , वैसा के 2 तथा धमदाहा के 4 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से संबंधित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र संबंधित अंचल अधिकारी से अप्राप्त है. जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अंचलाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निर्माण हेतु भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.जिला पदाधिकारी ने आगामी बरसात से पूर्व अधिक से अधिक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है जिससे आम लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सके. बैठक में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया,सिविल सर्जन पूर्णिया, डीपीएम , जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया, प्रोजेक्ट मैनेजर बीएमआईसीएल पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel