13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टिकट से वंचित हम के जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने दिया इस्तीफा

पार्टी नेतृत्व पर लगाया परिवारवाद और भाई-भतीजाबाद का आरोप

पार्टी नेतृत्व पर लगाया परिवारवाद और भाई-भतीजाबाद का आरोप पूर्णिया. जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के पूर्णिया जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर कसबा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दिया है. भेजे गये पत्र में श्री यादव ने कहा कि खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण में पार्टी कार्यकर्ताओं की न केवल उपेक्षा की गयी है बल्कि परिवारवाद और भाई-भतीजाबाद को तरजीह दी गयी. ऐसा प्रतीत होता है कि पार्टी पूरी तरह चापलूसों और विचौलियों द्वारा संचालित हो रही है. मैं इस प्रकार पार्टी की पूर्णिया जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों के साथ इस्तीफा दे रहा हूं. बाद में अपने निवास स्थान पर मीडिया से बात करते हुए श्री यादव ने कहा कि पार्टी को एनडीए गठबंधन के तहत कुल छह सीटें मिलीं. इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने आपस में दो-दो सीटें बांट ली. कहने को दलित, शोषित और वचितों की पार्टी है लेकिन असल में टिकट सवर्ण को दिया गया. उन्होने पार्टी नेतृत्व पर टिकट के नाम पर सौदेबाजी करने का भी आरोप लगाया. गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में श्री यादव कसबा सीट से हम के टिकट पर चुनाव लड़े थे. इसबार उन्हें पार्टी ने भरोसा दिलाया था कि इस बार भी एनडीए गठबंधन के तहत उन्हें हम के टिकट से प्रत्याशी बनाया जायेगा लेकिन अंतिम समय में यह सीट लोजपा के खाते में चली गयी. उन्होने इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि 17 अक्टूबर को पर्चा भरेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel