भवानीपुर. प्रखंड की बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के त्रिलोकी टोला में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गयी. आग लगने से एक किराना दुकान समेत घर का बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया, जिससे हजारों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, पिंकी देवी, पति बबलू मंडल संचालित किराना दुकान में अचानक आग धधक उठी. देखते ही देखते दुकान और घर में रखे सामान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर सीओ ईशा रंजन ने तत्काल राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार को मौके पर भेजकर वस्तुस्थिति का आकलन करने का निर्देश दिया. राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, किंतु ग्रामीणों की तत्परता से आग बुझा ली गयी. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन विभाग को भेज दी जायेगी, ताकि प्रभावित परिवार को शीघ्र आपदा सहायता उपलब्ध करायी जा सके. घटना की जानकारी मिलते ही बलिया थानाध्यक्ष रामलाल भारती ने घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाने में आवश्यक सहयोग प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

