13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर में दादा-दादी व नाना-नानी सम्मेलन

बड़हरा कोठी

बड़हरा कोठी. प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्या भारती की इकाई मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर बड़हरा कोठी के प्रांगण में शनिवार को दादा-दादी एवं नाना-नानी सम्मेलन का आयोजन किया गया.आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अबधेश जायसवाल,उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा पूर्णिया संकुल संयोजक सह विद्यालय के कोषाध्यक्ष विंदेश्वरी महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सम्मेलन करने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय के दौर में अभिभावकों के पास समय नहीं रहने के कारण माता-पिता की अनुपस्थिति में दादा-दादी एवं नाना नानी की अहम भूमिका होती है क्योंकि अधिकतम समय बच्चे की दादा-दादी एवं नाना~ नानी के पास व्यतीत होता है. अभी भी हमारे बुजुर्ग एवं वृद्ध व्यक्ति में भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता के संस्कार उनके अंदर है. सभी दादा~ दादी एवं नाना-नानी से सादर निवेदन किया गया कि अपने पोता~पोती को भारतीय संस्कृति को बरकरार बनाए रखने के लिए उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान जैसे रामायण, महाभारत, देवी देवता ,महापुरुषों की जीवनी तथा अपना धर्म से संबंधित कहानी से अवगत कराते रहे क्योंकि आज बच्चों में नैतिकता का पतन हो रहा है. पश्चिमी संस्कृति का प्रचार प्रसार होने लगा है, जो सही दिशा देने का कार्य विद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों की अहम भूमिका होती है तभी बच्चे का सर्वांगीण विकास होगा. आगंतुक दादा~दादी एवं नाना~नानी ने अपना~अपना विचार व्यक्त किया. इस मौके पर उपस्थित आचार्य कमलेश कुमार, अरविंद कुमार वर्मा, संजीव कुमार सिंह ,रितेश कुमार पाण्डेय,किशन कुमार, गोविंद कुमार ,दीपक कुमार, रामदेनी यादव, मनीष कुमार,अखिलेश कुमार झा, बबीता कुमारी, प्रियांशी सिन्हा ,मोनिका शैलेश, रजनीगंधा एवं शताक्षी प्रीतम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel