पूर्णिया. 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम मनाया जायेगा. इस कड़ी में प्रशासन गांव की ओर एवं सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत जिला पदाधिकारी की मौजूदगी में धमदाहा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत में 20 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जाएगी एवं समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया जाएगा.जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्टॉल के माध्यम से संबंधित योजनाओं की जानकारी एवं त्वरित निष्पादन के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. कुल 34 विभागों का योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाया जाएगा. शिविर में योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ भी समय पर उपलब्ध कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

