19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शीघ्रता से नैक मूल्यांकन कराने को जीएलएम कॉलेज प्रतिबद्ध : डॉ. प्रमोद भारतीय

डॉ. प्रमोद भारतीय बोले

– प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में जीएलएम कॉलेज बनमनखी में कॉलेज विकास समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित जानकीनगर. जीएलएम कॉलेज, बनमनखी में बीते 22 नवंबर को महाविद्यालय विकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद भारतीय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक का उद्देश्य महाविद्यालय के शैक्षणिक तथा भौतिक विकास से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श करना तथा आवश्यक निर्णय लेना रहा. बैठक में महाविद्यालय के समग्र विकास हेतु विस्तृत चर्चा के बाद कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए. पारित प्रस्ताव में नैक से संबंधित शेष कार्यों को तत्परता के साथ पूरा कर शीघ्रता से नैक मूल्यांकन कराने का निर्णय लिया गया, ताकि महाविद्यालय की मान्यता एवं गुणवत्ता उन्नत की जा सके. गर्ल्स हॉस्टल को शीघ्रातिशीघ्र संचालित करने का निर्णय सबसे अहम रहा ताकि छात्राओं को सुरक्षित एवं उपयुक्त आवास सुविधा उपलब्ध हो सके. महाविद्यालय में पीजी कक्षाएं प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव विश्वविद्यालय को भेजने का निर्णय लिया गया, जिससे स्थानीय एवं आसपास के क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिल सकें महाविद्यालय परिसर में अतिरिक्त शौचालयों के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया, जिससे स्वच्छता एवं सुविधा में सुधार हो सके.साइकिल स्टैंड के नवीनीकरण का निर्णय लिया गया, ताकि विद्यार्थियों एवं स्टाफ को बेहतर पार्किंग व्यवस्था मिल सके. महाविद्यालय पत्रिका के प्रकाशन का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान किया जाएगा. महाविद्यालय में दो अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिससे शैक्षणिक शोध एवं वैश्विक ज्ञान-विनिमय को प्रोत्साहन मिलेगा. बैठक में डॉ. संतोष कुमार सिंह, सीसीडीसी, पूर्णिया विश्वविद्यालय, प्रो. शंभू लाल वर्मा, डॉ. गिरीधारी हजरा, बर्सर, संतोष कुमार सुमन, जूनियर इंजीनियर, बीएसईआईडीसी, पटना, सुबोध कुमार साह, हेडक्लर्क, बाबुल कुमार शर्मा, लेखापाल आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel